श्री रुद्र महायज्ञ मंडप का हुआ भूमि पूजन और ध्वजारोहण, यजमान बने सांसद सीग्रीवाल!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: अगले फरवरी महीने में प्रस्तावित श्री रुद्र महायज्ञ के सिलसिले में शनिवार को जलालपुर प्रखण्ड के हरपुर किशुनपुर स्थित सुप्रसिद्ध शिवालय परिसर में यज्ञ मंडप का भूमि पूजन सह ध्वजारोहण वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सम्पन्न हुआ। भूमि पूजन एवम हनुमत ध्वजारोहण के यजमान बने महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने बताया कि यज्ञ से देश एवम समाज में स्वच्छता और समरसता का प्रदुर्भाव होता है। उन्होंने कहा कि महंत दामोदर दास जी के निर्देशन में प्रस्तावित यह 51 कुंडीय यज्ञ देश स्तर पर अनूठा एवम अनुपम होगा।
वहीं महंत दामोदर दास ने बताया कि 20 फरवरी से 26 फरवरी तक प्रस्तावित सात दिवसीय यज्ञ में राष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिप्राप्त अनेक प्रवाचक एवम सैकड़ों साधु संत शामिल होंगे। मौके पर महिलाओं ने मंगलाचरण गीत गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। मौके पर बड़ी संख्या में मौजूद लोगों के बीच लड्डू वितरित की गई।