अंचलाधिकारी ने कराया सड़क मापी!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के चैनपुर सिवान मुख्य सड़क पर दो पक्षों के बीच हुए सड़क के विवाद को लेकर सिसवन अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने सोमवार को सड़क की कराई।
बताया जा रहा है कि कुछ ग्रामीणों का आरोप है कि दूसरे पक्ष के व्यक्ति ने सरकारी सड़क वाले जमीन पर अपने घर की चाह दिवारी बना के सड़क को अवरोध किया गया है। जिससे आने-जाने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके बाद से दिए गए आवेदन पर कार्रवाई करते हुए सरकारी अमीन बहाल कर सोमवार को सिसवन अंचलाधिकारी पंकज कुमार की देखरेख में प्रशासन ने मापी कराई।