बीईओ ने किया आधा दर्जन स्कूलों का औचक निरीक्षण, दिया आवश्यक दिशा निर्देश!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चंद्रभान सिंह ने सोमवार को कचनार, भिखपुर, सरहारा सहित आधा दर्जन स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विधि व्यवस्था को लेकर कई निर्देश दिए। विद्यालय परिसर में शौचालय की साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल का समुचित व्यवस्था थी।
मौके पर ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों के कक्षा में एक शिक्षक के भांति उपस्थित छात्र-छात्राओं से कई सवाल पूछे व उनके सटीक जवाब देने पर शाबाशी भी दी। इस दौरान उन्होंने स्कूलों में उपस्थित शिक्षकों की भी हाजिरी लिए। इसके अलावा उन्होंने सभी शिक्षकों को समय पर स्कूल आने का निर्देश दिया।