पॉकेटमारों ने उड़ाए रुपए, शराब पीने के आरोप में दो गिरफ्तार!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): बिहार में शराब बंदी के बावजूद शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। इसका प्रमाण रोज किसी न किसी का शराब पीने के आरोप में पकड़े जाना है। अभी आज ही सोमवार को चैनपुर थाना पुलिस ने शराब पीने के आरोप में दो लोगों को किया गिरफ्तार। बताते चले कि सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब पीने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में छपरा जिले के एकमा निवासी जितेंद्र प्रसाद तथा ओमप्रकाश प्रसाद शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों पर आगे की कार्रवाई करने के लिए सोमवार को सिवान न्ययालय भेज दिया गया।
वहीं सिसवन थाना क्षेत्र के बखरी गांव निवासी रामप्रीत राम के जेब से सोमवार को अज्ञात पॉकेटमारों ने दस हजार रुपये निकाल लिया। मिली जानकारी के मुताबिक रामप्रीत बैंक ऑफ़ इंडिया सिसवन चैनपुर की शाखा से रुपये निकाल घर वापस लौट रहे थे, कि रास्ते में पॉकेट मारने की घटना को अंजाम दिया गया।