क्रिकेट टूर्नामेंट: ताजपुर ने फुलवरिया को हराया, ट्रॉफी पर किया कब्जा!
सारण (बिहार): माँझी प्रखंड के घोरहट पंचायत के डुमाईगढ़ के खेल मैदान में रविवार को डीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच फुलवरिया और ताजपुर के बीच खेला गया। जिसमें ताजपुर की टीम ने फुलवरिया को 68 रनों से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ताजपुर की टीम ने दस ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए वहीं जवाब में उतरी फुलवरिया की टीम ने निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए दस ओवर में महज 80 रन ही बना पाई। जिसमें ताजपुर की टीम ने 68 रन से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड राहुल सिंह को दिया गया।
घोरहट पंचायत के बीडीसी सदस्य सह भाजपा अनुसूचित जनजाति के जिलाध्यक्ष प्यारे अंगद ने विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। मौके पर पंकज यादव, राम मिलन यादव, हजारी कुमार, सोनू कुमार, राहुल सिंह,मंटू कुमार सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे।