मुजफ्फरपुर से प्रयागराज तक की यात्रा रिक्शा से: राज कुमार का माँझी में हुआ जोरदार स्वागत।
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: अध्यात्म के क्षेत्र में ईश्वर की साधना व तपस्या तथा हठ योग एवम पूजा अर्चना के अलग अलग तौर तरीके अक्सर देखने सुनने को मिलते हैं। उसी कड़ी में मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट।सरफुद्दीनपुर। गाँव निवासी राजकुमार राम ने मुजफ्फरपुर से प्रयागराज तक की यात्रा रिक्शा से ही शुरू कर दी। बैनर पोस्टर एवम झंडों से पटे रिक्शे को चलाकर दो दिन पहले 17 जनवरी को वे अपने घर से निकले हैं। उन्होंने बताया कि वे दिनभर में रिक्शा चलाकर लगभग 50 किमी की दूरी तय कर लेते हैं तथा शाम को किसी सार्वजनिक स्थान अथवा धार्मिक स्थल पर रात्रि विश्राम करते हैं। एक पखवाड़े के भीतर ही संगम स्नान कर उनके घर वापस पहुँचने की योजना है। शनिवार की देर शाम राजकुमार माँझी के बलिया मोड़ पहुँचे तथा वहीं माँझी नगर पँचायत के यात्री पड़ाव में रात गुजारी। रविवार की सुबह माँझी बलिया मोड़ पर कई लोगों ने खड़े होकर उन्हें सम्मान पूर्वक महाकुंभ के लिए रवाना किया। पूछने पर उन्होंने बताया कि वे खुद अपनी रिक्शा चलाकर अयोध्या तक की यात्रा कर चुके हैं और अभी प्रयागराज में महाकुंभ के अवसर पर संगम स्नान के उद्देश्य से उक्त यात्रा पर निकले हैं। अयोध्या की भांति श्रीकृष्ण जन्म भूमि की विधिवत मुक्ति के बाद वे अपनी अगली रिक्शा यात्रा मथुरा तक की करेंगे। उन्होंने बताया कि वे रिक्शा पर सवारी ढोकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं तथा मौका निकालकर प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों की यात्रा भी करते हैं। तीर्थ यात्रा के दौरान वे लाचार व बृद्ध लोगों को जरूरत के मुताबिक उनके गंतब्य तक छोड़ने भी जाते हैं।