बस और बाइक में जोरदार टक्कर: दो की मौत!

///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): एक अनियंत्रित बस और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें दो लोगों की जाने चली गई। घटना सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
घटना के बारे में बताया जाता है कि सोमवार को जलालपुर थानान्तर्गत एनएच- 331 आईटीबीपी कैम्प के पास एक बस एवं एक मोटरसाईकिल सवार 2 व्यक्तियों की दुर्घटना होने की सूचना सारण पुलिस को प्राप्त हुई, जिसमें मोटरसाइकिल चालक की मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गयी एवं दूसरे जख्मी व्यक्ति को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया, जहाँ इलाज के क्रम में जख्मी व्यक्ति की भी मृत्यु हो गयी।
वहीं पुलिस निरीक्षक, सदर अंचल एवं थानाध्यक्ष जलालपुर थाना द्वारा घटनास्थल पर पहुँच कर त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने हेतु सदर अस्तपताल, छपरा भेजा गया। खबर लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी।