गोली कांड के प्राथमिकी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार!
सारण (बिहार): जलालापुर थानान्तर्गत जमीनी विवाद को लेकर हुए गोली कांड के प्राथमिकी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है कि रविवार को जलालपुर थानान्तर्गत ग्राम सबरी में राजेश्वर महतो, पिता- स्व० लिलावार महतो, ग्राम विशुणपुरा कला, थाना एकमा, जिला- सारण को कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोली मारकर जख्मी कर देने की सूचना सारण पुलिस को प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जलालपुर थाना पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पहुँच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। घायल व्यक्ति को इलाज हेतु पीएचसी जलालपुर में भर्ती करवाया गया, जहाँ से उनके बेहतर इलाज हेतु चिकित्सक द्वारा सदर अस्पताल, छपरा रेफर कर दिया गया। इस संबंध में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर जलालपुर थाना कांड सं0-02/25, दिनांक-05.01.25. धारा-126 (2)/115 (2)/118(1)/ 109/ 352/351 (2) (3)/3 (5) बीएनएस एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में प्राप्त असूचना के आधार पर प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त कोपा थाना क्षेत्र के मजलिसपुर गांव निवासी स्व० ईश्वर दयाल सिंह के पुत्र सन्नी कुमार सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।
इस दौरान पुलिस टीम में जलालपुर के थानाध्यक्ष पुअनि राहुल कुमार, पुअनि सुजीत कुमार (जिला आसूचना इकाई) पुअनि साकेत बिहारी (जिला आसूचना इकाई) मौजूद थे।