विधायक ब्यास सिंह ने सड़क का किया शिलान्यास!
सिवान (बिहार): दारौंदा विधान सभा के विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ ब्यास सिंह ने सड़क का किया शिलान्यास। बताया जाता है कि लीला साह के पोखरा से बागौर बाजार तक बनने वाले सड़क का शिलान्यास सोमवार को दरौंदा विधानसभा के विधायक करनजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह ने वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना करते हुए किया। बताते चलें कि यह सड़क सिसवन प्रखंड के मेहदर स्थित बाबा महेंद्र नाथ धाम को जोड़ता है। सड़क का शिलान्यास हो जाने से लोगों में काफी खुशी की लहर देखने को मिली। इस बात की जानकारी सिसवन प्रखंड के मंडल अध्यक्ष ने दी ।