ट्रेन से कटकर वेंडर की मौत!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: छपरा-सिवान रेलखंड पर स्थित दाउदपुर स्टेशन के पश्चिमी यार्ड के डाउन ट्रैक पर शुक्रवार को 24012 आनंद विहार नहरलगून सुपरफास्ट ट्रेन से कटकर एक वेंडर की मौत हो गई। मृत वेंडर सीवान जिला के चैनवा का बताया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना की जानकारी दाउदपुर स्टेशन मास्टर को तब हुई जब कोपा स्टेशन मास्टर द्वारा बताया गया कि उक्त ट्रेन के चालक ने कोपा में मेमो के द्वारा घटना की जानकारी दी है। सूचना के बाद दाउदपुर स्टेशन मास्टर ने आरपीएफ को सूचित किया हालांकि जबतक घटना स्थल पर आरपीएफ पुलिस पहुंच पाती इससे पहले ही परिजन शव को लेकर फरार हो गए। जिसके कारण शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। हालांकि कुछ लोगों द्वारा बताया जाता है कि मृत युवक ट्रेन में वेंडर का काम करता था जिसका घर सीवान जिला के चैनवा बताया जाता है। वही इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे तो शव गायब था।