गुमशुदा बच्चे का शव मिला पानी भरे गड्ढे में, हत्या की आशंका! आक्रोशितों ने शव रख किया सड़क जाम!
सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने की घटना की कड़ी निंदा, परिजनों को मदद का दिया आश्वासन।
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: माँझी थाना क्षेत्र के कबीरपार मठिया गांव के तीन दिन पूर्व रहस्यमय ढंग से गायब किशोर का शव शुक्रवार को घर से पांच सौ गज की दूरी से पानी भरे गड्ढे से बरामद किया गया। जिसकी जानकारी मिलते हीं आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखने के बाद आगजनी कर घंटों जाम रखा। इस दौरान भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने पुलिस वाहन को लाठी डंडे से पीटकर क्षतिग्रस्त कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कबीरपार मठिया गांव निवासी अनुज भारती का 8 वर्षीय पुत्र उज्ज्वल कुमार भारती एक जनवरी की शाम को अपने दरवाजे पर से हीं रहस्यमय ढंग से गायब हो गया था। जिसे परिजनों ने काफी खोजबीन करने के बाद नहीं मिलने पर इसकी गुमशुदगी की शिकायत मांझी थाने में किया था। गुमशुदगी के तीसरे दिन पानी भरे गड्ढे में किसी ग्रामीण ने बच्चे के शव को उपलाते हुए देखा। उसके बाद भीड़ जुट गई। फिर ग्रामीणों ने शव को पानी से बाहर निकाला तो उसकी पहचान मृतक उज्ज्वल कुमार के रूप में हुई। उसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एकमा-मांझी पथ के कबीरपार गांव के समीप सड़क पर शव को रखकर आवागमन को घंटों बाधित रखा। जिससे सड़क के दोनों साइड वाहनों की लंबी कतार लग गई।
वहीं ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस अगर समय से प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन करती तो शायद उज्जवल को बचाया जा सकता था लेकिन पुलिस ने पहले दिन जब रात मे परिजन थाने पर गुमशुदगी का आवेदन करने गए थे तो ईमेल आईडी व आवेदन को टाइप करने की बात कह कर लौटा दिया गया। जबकि गुमशुदगी के दूसरे दिन थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई और इस मामले पर पुलिस द्वारा त्वरित कारवाई नहीं की गई। जिसके कारण उज्वल मौत का शिकार हो गया। ग्रामीणों का आरोप है कि उज्ज्वल को हत्या कर पानी भरे गड्ढे में दबा दिया गया था। ग्रामीणों की मांग रही कि जब तक जिला से वरीय पदाधिकारी नहीं आएंगे तब तक शव को उठने नहीं दिया जाएगा। स्थिति को तनावपूर्ण देखते हुए मौके पर पहुंची चार थानों की पुलिस। मौके पर पहुंचे डीएसपी मांझी सीओ सौरव अभिषेक मांझी थानाध्यक्ष अमित कुमार सहित अन्य पदाधिकारी आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने में लगे रहे। लेकिन आक्रोशित ग्रामीण देर शाम तक सड़क जाम किए हुए और जिला के वरीय पदाधिकारी के बुलाने पर अड़े हुए थे। देर शाम घटनास्थल पर पहुंचे सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए पीड़ित परिजनों को अपने निजी फंड से मदद का आश्वासन दिया।
सांसद ने थानाध्यक्ष से अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कही। वही देर शाम थानाध्यक्ष अमित कुमार ने ग्रामीणों से बात कर अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिए तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया।