चचेरे भाई पर चाकू से वार कर किया घायल, तीन नामजद!
सारण (बिहार) संवाददाता सोहेल अहमद: माँझी थाना क्षेत्र के डुमरी स्थित फुटानी बाजार पर शुक्रवार को बाल काटने के दौरान अपने ही चचेरे भाई को सहयोगियों के साथ मिलकर चाकू से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया, जिसका इलाज माँझी सीएचसी में कराया गया। घायल युवक डुमरी गाँव निवासी मार्कण्डेय ओझा का पुत्र त्रिपुरारी ओझा बताया जाता है।
इस संबंध में घायल के पिता ने बताया कि उनका पुत्र सैलून में बाल कटा रहा था, तभी उनका भतीजा अपने सहयोगियों के साथ वहाँ पहुँचकर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उनके पुत्र को जख्मी कर दिया। घायल को तत्काल माँझी सीएचसी में लाया गया तथा उसका इलाज कराया गया। इस संबंध में माँझी थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करा कर तीन लोगों को नामजद किया गया है।