कौशिकी रुरल डेवलपमेंट सोसायटी के द्वारा मतदाता सह राष्ट्रीय बालिका दिवस का हुआ आयोजन!
मतदाता सूची के आधार पर लिंगानुपात बढ़ाने में हम सभी को बढ़ चढ़ कर हिस्से लेने की जरूरत: डॉ अंजली सिंह
सारण (बिहार): हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखेगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर सभी धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे से संबंधित कार्यक्रम में उपस्थित महिला और युवतियों को कौशिकी रुरल डेवलपमेंट सोसायटी द्वारा शहर के प्रभुनाथ नगर स्थित स्थानीय कार्यालय में शपथ दिलाई गई। जबकि राष्ट्रीय बालिका दिवस को लेकर बच्चियों के बीच पाठ्य सामग्री और मिठाई के साथ तुलसी पौधा और महिलाओं के बीच सेनेटरी पैड का वितरण किया गया।
संस्था के संयोजिका डॉ अंजलि सिंह ने कहा कि विगत दो वर्षों में मतदाता सूची के लिंगानुपात को 900 से बढ़ाकर अभी 918 तक लाया गया है, हालांकि जिला प्रशासन द्वारा मार्च तक इसे 950 तक ले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें हम सभी को बढ़ चढ़ कर हिस्से लेने की जरूरत है। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित महिला और पुरुषों सहित बच्चियों से कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार होना बहुत जरूरी है। क्योंकि समाज में बेटियों को आगे आकर राष्ट्र और देश के लिए कुछ करना चाहिए। इस अवसर पर शिक्षाविद डॉ अंजली सिंह, अभियंता ललित सिंह, पुष्पा सिंह, सुरेश राय, संजय सिंह, वरीय पत्रकार धर्मेंद्र रस्तोगी, ओम प्रकाश आजाद सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।