चोरी के मोबाइल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार!
सारण (बिहार): सोनपुर थाना अंतर्गत चोरी के मोबाइल के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। इस संबंध में बताया जाता है कि सोनपुर थाना अंतर्गत विगत दिनांक - 09.अगस्त 24 को वादी दिनेश कुमार सिंह, पिता- स्व राम इश्वर सिंह, साकिन- सबलपुर चाई टोला, थाना- सोनपुर, जिला- सारण के द्वारा रात्रि में एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मोबाइल फोन झपट कर फरार हो जाने के सूचना प्राप्त हुई थी। इस संबंध में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर सोनपुर थाना काण्ड संख्या-691/24, दिनांक-09.08.24, धारा-134/303 (2) बी०एन०एस० दर्ज किया गया था। तकनिकी अनुसंधान की सहायता से दिनांक-24.01.25 को कांड में संलिप्त अप्रा० अभियुक्त अमन प्रसाद, पिता- अशोक राय, साकिन-सबलपुर चाई टोला, थाना- सोनपुर, जिला- सारण को चोरी किये गए मोबाइल फोन के साथ ग्राम सबलपुर चाई टोला से गिरफ्तार किया गया है। कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।
इस दौरान छापेमारी दल में सोनपुर थानाध्यक्ष राजनन्दन, पु०अ०नि० कुन्दन कुमार, सि०/967 ब्रजेश कुमार, सि०/89 निखिल कुमार एवं सोनपुर थाना के अन्य कर्मी, सि०/1166 मुकेश कुमार, टेक्निकल सेल, सारण मौजूद थे।