भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का दाऊदपुर में हुआ जोरदार स्वागत!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का सीवान में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मलेन में जाने के दौरान मंगलवार को दाउदपुर पहुंचने पर स्वागत किया गया। महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल एवं भाजपा नेता हरिमोहन सिंह गुड्डू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने दिलीप जयसवाल का गाजे-बाजे के साथ फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान उन्होंने दाउदपुर में स्थापित बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि आगामी 2025 के विधानसभा चुनाव की तैयारी का एनडीए ने शंखनाद कर दिया है। बेतिया, बगहा, मोतिहारी, शिवहर, छपरा के बाद आज सीवान तथा बुधवार को गोपालगंज में कार्यकर्ता सम्मेलन है। चुनाव की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। बिहार को विकसित करने के लिए एनडीए के कार्यकर्ता चट्टानी एकता के साथ आगे चल रहे हैं। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा सूबे में लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार में बिहार को विकसित राज्य बनाना है।
मौके पर छपरा के विधायक सीएन गुप्ता, पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, बीजेपी के वरिष्ठ नेता हेमनारायण सिंह, राणा प्रताप सिंह डब्लू, छपरा पूर्वी के जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह, छपरा पश्चिमी के जिलाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, मकेश्वर सिंह, जयकिशोर सिंह, ध्रुवदेव गुप्ता, जयप्रकाश पाण्डेय, सुमित कुशवाहा, रमाशंकर मिश्रा शांडिल्य, छोटू सिंह समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।