रात्रि में एसपी ने किया विभिन्न थानों का औचक निरीक्षण, कई हुए पुरस्कृत तो कई पर निकला स्पष्टीकरण!
सारण (बिहार): सारण के पुलिस अधीक्षक अपने सख्ती मिजाज को लेकर सुर्खियों में रहते है। सोमवार की रात इन्होंने विभिन्न थानों का औचक निरीक्षण किया, जिसमें कई पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत करते नजर आए तो कई पर स्पष्टीकरण भी निकाल दिया गया।
इस संबंध में बताया जाता है कि सोमवार को रात्रि में पुलिस अधीक्षक, सारण डॉ० कुमार आशीष के द्वारा रात्रि गश्ती के दौरान विभिन्न थानाक्षेत्रों में गश्ती वाहन, बीट / पैदल गश्ती, सुपर पेट्रोलिंग, इआरवी-112 वाहनो के अतिरिक्त थाना में ओ०डी० पदाधिकारी, संतरी, आदि की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान खैरा थानान्तर्गत गृह० सि०/2780 मिथिलेश दुबे संतरी ड्युटी, चौ0 7/10 धीरज पासवान बीट ड्युटी एवं गौरा थानान्तर्गत गृह० सि0/201937 रघुलेश कुमार संतरी ड्युटी, चौ0 2/1 नागेन्द्र राय पहरा ड्युटी में उपस्थित पाया गया, जिन्हें 500-500 रू नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। इसी क्रम में नगर व नगरा थाना में संतरी नही होने एवं प्रभारी थानाध्यक्ष, नगरा को वर्दी में नही रहने के कारण संबंधित थानाध्यक्ष से 03 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की गई है। साथ ही खैरा थानान्तर्गत म०सि०/861 ममता कुमारी, महिला हेल्प डेस्क को वर्दी में नही रहने तथा मुफस्सिल थानांतर्गत झारखंड पुलिस के द्वारा की जा रही रेड की सुचना पुलिस अधीक्षक, सारण को नही देने के कारण 03 दिनों के अंदर इनसे भी स्पष्टीकरण की मांग की गई है।