डबल लेन पथ निर्माण को लेकर डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण!
सारण (बिहार): सारण जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा मंगलवार को जिला स्तरीय पदाधिकारियों, तकनीकी विभाग एवं जिला परिषद के अभियंताओं के साथ दारोगा राय चौक से आगे जेल अधीक्षक के आवास के बगल से होते हुए जगदम ढाला तक ROB सहित डबल लेन पथ निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार करने के संबंध में, खैरा - बिनटोलिया पथ के चौड़ीकरण तथा छपरा जंक्शन के पीछे DRCC के बगल में अत्याधुनिक बस पड़ाव निर्माण के संबंध में सभी स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए गए।