भाजपा नेता बृज किशोर पाण्डेय की दसवीं पुण्य पर लोगों ने दी श्रद्धांजलि!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी के प्रसिद्ध समाजसेवी तथा भाजपा नेता बृज किशोर पाण्डेय की दसवीं पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया गया तथा उनके ब्यक्तित्व एवम कृतित्व की चर्चा की गई। माँझी नगर पँचायत के दक्षिण टोला स्थित उनके आवासीय परिसर में आयोजित समारोह में अनेक लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
मौके पर मौजूद लोगों ने उनके आवासीय परिसर में एक सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल से विशेष पहल करने की माँग की। उपस्थित लोगों ने जन सहयोग से उनकी आदमकद प्रतिमा के निर्माण का अपना संकल्प दुहराया। इससे पहले स्व पाण्डेय की पत्नी अनिता देवी ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर अश्रुपूरित नेत्रों से अपनी श्रद्धांजलि दी। समारोह में पूर्व जिला पार्षद द्वय पंकज सिंह तथा धर्मेन्द्र सिंह समाज, बदरे मुनीर खान, आचार्य नागेन्द्र शुक्ल, दुड्डू पाण्डेय, इंद्रजीत सिंह, टिंकू ओझा तथा धर्मेन्द्र कुमार सहित कई अन्य लोग भी मौजूद थे।