एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में विपक्ष पर हुआ प्रहार, फिर से सरकार बनाने की तैयारी!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में सोमवार को एनडीए के पांचों दलों के माननीय प्रदेश अध्यक्षों द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, लोजपा (आर) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, हम के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह, रालोमो के प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी, महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, एकमा के पूर्व विधायक धूमल सिंह, प्रदेश से आए पूर्व एमएलसी महाचंद्र सिंह, एमएलसी वीरेंद्र यादव एवं पांचों घटक दल के सभी जिलाध्यक्ष तथा सभी सम्मानित वरीय नेता उपस्थित रहे। सम्मेलन में जदयू नेता जितेंद्र कुमार सिंह ने बुके और अंग वस्त्र आदि प्रदान कर एनडीए के पांचों दलों के प्रदेश अध्यक्षों को सम्मानित किया गया।
वहीं नेताओं ने सभा को संबोधित करते हुए जहां राजद के जंगलराज और परिवारवाद पर निशाना साधा, वहीं एनडीए की विकास योजनाओं और सुशासन की उपलब्धियों को भी रेखांकित किया।
वहीं माननीय मंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने राजद पर तीखा हमला करते हुए कहा, "राजद ने अपने शासन में केवल भ्रष्टाचार और अपराध को बढ़ावा दिया।उन्होंने बिहार को विकास से दूर रखा और जनता के साथ छल किया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए ने गरीबों, महिलाओं और युवाओं को सशक्त बनाया है।हमें इस बार राजद के झूठ और भ्रम को पूरी तरह खारिज करना है।
वहीं इस कार्यक्रम में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधायक जनक सिंह, एमएलसी बीरेंद्र नारायण यादव, विधायक मंटू सिंह, विधायक सीएन गुप्ता, पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी, पूर्व मंत्री चंद्रिका राय, पूर्व सभापति सलीम परवेज, पूर्व मंत्री गौतम सिंह, पूर्व विधायक धूमल सिंह, पूर्व विधायक बिनय सिंह, पूर्व विधायक ज्ञानचंद्र मांझी, पूर्व विधायक रणधीर सिंह सहित आदि ने सभा को संबोधित किया।
वहीं एनडीए जिला कार्यकर्ता कार्यक्रम संयोजक चंदन कुमार सिंह, सिद्धार्थ शंभू, सुरेंद्र विवेक, राजेश रंजन, सुभाष चंद्रवंशी, जदयू प्रमंडल प्रभारी रणविजय कुमार,, भाजपा प्रमंडल प्रभारी संतोष रंजन, प्रदेश उपाध्यक्ष वैधनाथ प्रसाद विकल, लोजपा आर जिलाध्यक्ष दीपक सिंह, आरएलएम जिलाध्यक्ष डॉ अशोक कुशवाहा, हम जिलाध्यक्ष उज्ज्वल श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।