सांसद सिग्रीवाल की पहल का परिणाम, मुक्तिधाम के लिए हुआ सर्वे!
सारण (बिहार): माँझी नगर पंचायत के श्मशान घाट और ताजपुर के डुमाई गढ़ स्थित सरयू/घाघरा नदी के तट पर मुक्तिधाम की व्यवस्था को लेकर सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की मेहनत रंग लाई। जल शक्ति मंत्री को लिखे पत्र में माँझी के दो घाटों पर विधुत शवदाह गृह बनाने का आग्रह किया गया था।सांसद के प्रयास से अब इन घाटों पर अंतिम संस्कार करने वाले लोगों को विद्युत शवदाह गृह की सुविधा उपलब्ध होगा।
मंगलवार को मांझी तथा डुमाई गढ़ श्मशान घाट का सर्वे करने पहुँचे असिस्टेंट प्रोग्रामिंग ऑफिसर सुरेंद्र सिंह ने इन दोनों श्मशान घाटों का सर्वे किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि इन घाटों पर पर दो यूनिट विद्युत शवदाह गृह के निर्माण का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही लकड़ी से शवदाह के लिए भी चार शेड प्लेटफॉर्म बनाए जाएंगे। वही डुमाईगढ़ घाट पर नहान और मेला में लगने वाली भीड़ को लेकर दो सौ मीटर का स्वक्ष सुंदर घाट का भी निर्माण किया जायेगा। इस पर निविदा के लिए प्राक्कलन भी तैयार कर लिया गया है। इस योजना पर अनुमति मिलने के बाद निविदा की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी, इसके बाद जल्द ही कार्य लगेगा।
वही भाजपा नेता धर्मेंद्र समाज ने बताया कि हमारे सांसद का प्रयास सराहनीय है। इस कार्य के लिए हम सभी ने सांसद महोदय को हस्ताक्षर युक्त आवेदन भी दिया था। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द डुमाई गढ़ घाट पर पीपा पुल का निर्माण भी होगा, जिससे बलिया जाना आसान होगा। इस मौके पर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मनोज प्रसाद, उमेश प्रसाद गुप्ता सहित बड़ी संख्या लोग मौजूद थे।