कटिहार को मिला एक और नया विवाह भवन, शांति पैलेस का हुआ उद्घाटन!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार के नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 3 के छिट्टाबाड़ी में शांति पैलेस विवाह भवन का विधिवत उद्घाटन फिता काट कर किया गया। विवाह भवन के ओनर संजय कुमार तांती ने बताया कि जिले में बढ़ते विकास और लोगो की आवश्यकताओं की वजह से अब घर के आस पास विवाह संपन्न होना मुश्किल है। ऐसे में विवाह भवन ही एक मात्र स्थान है, जहाँ लोग बिना परेशान हुए चिंतामुक्त होकर एक स्थान पर विवाह के सारे कार्यक्रमो को सम्पन्न करा सकते है। जैसा कि शांति पैलेस में हर सुविधा है। जैसे शादी/ विवाह, बर्थडे पार्टी, मीटिंग /सेमिनार, तिलक समारोह, एनिवर्सरी, या गोद भराई हर तरह का कार्यक्रम यहां आप बेहतर ढंग से कर सकते हैं। खास बात है कि यह शहर के भीड़ भाड़ से हटकर है। यहां पार्किंग की पूरी व्यस्था से लेकर अतिथितियों के ठहरने के पूरे इंतज़ाम है, गरीब कन्याओं के विवाह के लिए मदद भी की जाएगी।