सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी ने की बैठक, मारपीट में दो घायल!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के प्रखंड मुख्यालय में सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने मंगलवार को पंचायत स्तर पर चल रहे विकास कार्य योजनाओं के कार्यों में तेजी लाने को लेकर बैठक की। बैठक में सभी नल जल समन्वयक लेखापाल एवं तकनीकी सहायक उपस्थित रहे। बैठक के दौरान पंचायत अस्तर चल रहे नल जल योजना का APP द्वारा निरीक्षण, विद्युत विपत्र का भुगतान,नल जल अनुरक्षक का भुगतान सहित पंचायत अस्तर पर चल रहे विकास कार्य योजनाओं को समय पर पूरा करने को लेकर निर्देश दिया गया।
सिसवन थाना क्षेत्र के सिनसिनिया गांव में मंगलवार को आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए। घायलों में सिनसिनिया गाव निवासी अक्षय लाल साहनी की पत्नी निर्मला देवी व शिवसागर साहनी का पुत्र राजेंद्र कुमार साहनी शामिल है। दोनों घायलों का इलाज सिसवन के रेफरल अस्पताल में कराया गया।