अमेरिकन दुल्हन ने किन्नरों को किया मालामाल!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण जिले के मांझी प्रखंड के चंदउपुर गांव में सोमवार को अनोखा शादी हुआ। दरअसल छपरा का देसी दूल्हा एवं सात समन्दर पार की विदेशी अमेरिकन दुल्हन हिन्दू रीति रिवाज से विधिवत शादी के बंधन में बंध गए। इस अनूठे तथा अजीबोगरीब शादी समारोह में आसपास के सात गांवों के सैकड़ों गणमान्य लोगों के अलावा दुल्हन बनी 27 वर्षीया साफिया सेंगर के सात परिजन शादी के मण्डप में सात फेरे दिलाने के लिए सात समंदर पार कर माँझी के चंदउपुर पहुँचे थे। वहीं इस शादी की चर्चा इतनी हुई तो फिर किन्नर कैसे बच सकते थे। अपना नेग लेने वे भी मंगलवार को पहुंच गए चंदउपुर। वहीं उनलोगों बताया कि लड़की बहुत सुंदर है और उन्हें 2100 रुपए का नेग मिला है।