नए आंगनबाड़ी केंद्र का हुआ उद्घाटन!
सारण (बिहार): सिसवन प्रखंड के ग्राम पंचायत बख़री के वार्ड 8 में स्वीकृत नये आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन अधिकारियों ने मंगलवार को किया। इस मौके पर महिला पर्यवेक्षिका शाहनवाज ने कहा की बाल विकास विभाग द्वारा नौनिहालों एवं गर्भवती धात्री व किशोरी महिलाओं के कल्याण के लिए पोषक आहार देते हुए उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाता है। यह अपने आप में अतुलनीय है। बच्चों को पूरक आहार देकर केंद्र व प्रदेश की सरकार प्रदेश एवं देश से कुपोषण का समूल नाश करना चाहती है। इसके लिए प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है की वह जागरूक बने और सरकार की सभी योजनाओं से अपने गांव व समाज के लोगों को लाभान्वित कराएं। इस अवसर पर रोशन आरा, किरण कुमारी, मुन्ना यादव, सतन यादव, प्रमोद कुमार आदि उपस्थित रहे।