बीडीओ ने विकास कार्यों का किया औचक निरीक्षण!
सिसवन (बिहार): सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने ग्यासपुर पंचायत में हो रहे विकास कार्यों का गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवास योजना को लेकर हो रहे सर्वे के कार्यों में तेजी लाने को लेकर निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बताया कि सर्व के दौरान जो नाम आवास को लेकर जोड़े जा रहे हैं वह निशुल्क है।अगर किसी भी व्यक्ति द्वारा कहीं भी इसको लेकर पैसा लेने की बातें कहीं जा रही है तो वह तुरंत उनसे इस की शिकायत कर सकते है। इस दौरान उन्होंने पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना तथा मुख्यमंत्री आवास योजना से मिले लाभुकों के घरों को भी देखा तथा घरों के अधूरे कार्यों को तुरंत पूरा करने को लेकर भी उन्होंने लाभुको से कहा।