कुष्ठ रोगियों से भेद भाव न करने को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों ने लिया शपथ!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के सिसवन स्थित रेफरल अस्पताल सिसवन के परिसर में गुरुवार को कुष्ठ रोगियों से भेद भाव न करने को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों ने शपथ लिया। गौरतलब हो की महात्मा गांधी के पुण्यतिथि के अवसर पर पूरे प्रखंड क्षेत्र में कुष्ठ दिवस मनाया जा रहा है।जिसके अवसर पर लोगों को कुष्ठ रोगियों से भेदभाव न करने को लेकर जागरूक किया जा रहा है वही कुष्ठ रोगियों को अस्पताल तक पहुंचाना तथा निशुल्क इलाज के विषय में कुष्ठ रोगियों को जानकारी देने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। शपथ के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने सरकार द्वारा मिलने वाले सहायता राशि के विषय में भी कुष्ठ रोगियों को पूर्ण रूप से जानकारी देने को लेकर शपथ लिया तथा सरकार द्वारा कुष्ठ मुक्त भारत बनाने में सरकार का सहयोग करने को लेकर भी स्वास्थ्य कर्मियों ने शपथ लिया।