बीडीसी की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई विस्तार से चर्चा!
मनरेगा पीआरएस पर मनमानी का आरोप!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: माँझी प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शनिवार को प्रमुख कमला देवी की अध्यक्षता में बीडीसी की बैठक हुई, जिसका संचालन उप प्रमुख मनोज सिंह ने किया। इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में विशेष रूप से मनरेगा, जनवितरण, बिजली, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य, शिक्षा, जल-नल सहित विभिन्न अन्य विभाग के जन कल्याणकारी योजनाओं के सफल संचालन हेतु विस्तृत रूप से चर्चा की गई। प्रतिनिधियों ने मनरेगा पीआरएस पर मनमानी का आरोप लगाया। वहीं प्रखंड के सभी पंचायतों में स्वास्थ्य केंद्र, ओपन जिम तथा बेंच डेस्क लगाने की मांग की। इस दौरान एकमा विधायक श्रीकांत यादव ने बिजली आपूर्ति में सुधार लाने तथा उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने के एक माह पूर्व नोटिस निर्गत करने का विभाग को निर्देश दिया। जबकि माँझी विधायक डॉ सत्येंद्र यादव ने कहा कि किसी भी योजना की गुणवत्ता में कोई कोताही बर्दास्त नही की जाएगी। उन्होंने कहा कि आवास योजना के लाभुकों के लिए मनरेगा जॉब कार्ड अनिवार्य है। प्रमुख कमला देवी ने सरयुपार में स्थापित पुलिस पिकेट की जगह ओपी बनाने की मांग की। वहीं इनायतपुर पंचायत के लम्हारी गांव में विद्यालय खोलने की भी मांग की गई।
बैठक में बीडीओ रंजीत कुमार सिंह, थानाध्यक्ष अमित कुमार, आईसीडीएस विभाग की महिला पर्यवेक्षिका रूपा कुमारी, मुखिया राजेश पाण्डेय, अभिषेक कुमार सिंह, माधुरी देवी, मुन्ना साह, कन्हैया साह सहित बीडीसी असलम अंसारी, लक्ष्मण यादव, सबिता तिवारी, संगीता देवी, दीपक चौधरी, अजय पाण्डेय, रेखा कुमारी, उमरावती देवी, बबिता देवी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।