नंदलाल सिंह कॉलेज में बढ़ी चहल पहल, एडमिशन और इंटरनल एग्जाम एक साथ शुरू!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: नंदलाल सिंह कालेज जैतपुर-दाउदपुर में एक साथ नामांकन, फार्म भरने व आंतरिक परीक्षा शुरू होने से चहल-पहल एवं रौनक बढ़ गई है। छात्र- छात्राओं की मौजूदगी बढ़ने से कालेज परिसर गुलजार दिख रहा है।
प्राचार्य प्रो. डॉ केपी श्रीवास्तव व प्रो. डॉ आफताब आलम ने बताया कि फिलहाल स्नातक सत्र 2023- 27 के लिए सीबीसीएस कोर्स सेमेस्टर 2 में नामांकन एवं फार्म भरने का कार्य चल रहा है। साथ हीं सभी विषयों की आंतरिक परीक्षा भी ली जा रही है, जिससे विद्यार्थियों की चहल-पहल बढ़ गई है और देखकर काफी अच्छा महसूस हो रहा है। उन्होंने बताया कि 15 जनवरी से इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी संचालित की जाएगी। बता दें कि कालेज की नई चहारदीवारी व कई भवन के निर्माण होने, अनुकूल व्यवस्था व शैक्षणिक वातावरण बनने यहां डिग्री कालेज के परीक्षा केंद्र भी बनने लगे हैं, जिससे कालेज का महत्व और बढ़ गया है।