गाँजा एवं शराब के केस में फंसाने का धमकी देकर पुलिस ने ही व्यवसायी से लुट लिए 32 लाख रुपए!
कांड में संलिप्त थानाध्यक्ष को लिया गया हिरासत में!
सारण (बिहार): एक व्यवसायी से पुलिस ने ही 32 लाख रुपए गाँजा एवं शराब के केस में फंसाने के धमकी देकर लुट लिया। यह मामला छपरा जिले के मकेर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
इस संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार को रोहन कुमार, पिता-स्व० राजकुमार गुप्ता, सा०-छपरा रौजा, थाना-नगर, जिला-सारण के द्वारा सारण पुलिस को सूचना दी गई कि वह कारोबार के सिलसिले में 64 लाख रू लेकर मुजफ्फरपुर जा रहे थे। इसी क्रम में रेवा घाट से एक किमी पहले मकेर थाना की गाड़ी द्वारा ओवरटेक कर इन्हे रोक लिया गया तथा कार में शराब की सूचना होने की बात बताकर कार चेक करने लगे। चेकिंग के क्रम में थैला में रखे रूपया को थैला सहित अपने पुलिस वाहन में रख लिये और उनके एवं उनके साथी को गाँव के तरफ ले गए और धमकी देते हुए बोले कि तुमलोगों को गाँजा एवं शराब के केस में फंसा देगें तथा एक थैला जिसमें 32 लाख रू था, उसे अपने पास रखकर एक थैला इन्हें वापस कर दिया गया।
प्राप्त सूचना का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा से इसकी जांच करायी गई एवं जांचोपरांत घटना सत्य पाते हुए, इसमे संलिप्त थानाध्यक्ष मकेर थाना पु०अ०नि० रविरंजन कुमार को पुलिस हिरासत में लिया गया है तथा गृह० चालक अनिल कुमार सिंह की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। इस संबंध में वादी रोहन कुमार के फर्दब्यान के आधार पर दर्ज कांड मकेर थाना कांड सं0- 05/25, दिनांक 10.01.25, धारा-126 (2)/127 (2) /115(2)/308(2)/308 (5)/3 (5) बी०एन०एस० का अनुसंधान प्रारंभ करते हुए 32 लाख रू बरामद कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा उक्त प्रकरण के आरोप में पु०अ०नि० रविरंजन कुमार, थानाध्यक्ष मकेर थाना को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही के विरूद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई है। दोषी पुलिस पदाधिकारियों के विरूद्ध त्वरित रूप से विभागीय कार्यवाही संचालित करा कर कठोरतम सजा दी जायेगी। साथ ही कांड में भी स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाने की कार्रवाई की जायेगी।
सारण जिला पुलिस के द्वारा जीरो टॉलरेन्स नीति का पालन करते हुए अवैध कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी / कर्मी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई आगे भी की जाएगी तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी / कर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा। आमजनो से अनुरोध है कि अवैध कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों / कर्मियों के संबंध में हमें सूचना अवश्य प्रदान करें।: एसपी