निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का हुआ आयोजन!
छपरा (बिहार): ज़िले के प्रभुनाथ नगर बड़ा हनुमान जी कदम चौक पर अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल मस्तीचक परसा और दधीचि देहदान समिति छपरा इकाई और उप मेयर रागिनी कुमारी के द्वारा तीसरा मेगा नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें वार्ड नंबर 24 और 25 सहित दलित समाज के लोगों सहित 300 लोगों को मुफ्त नेत्र जांच किया गया। इस शिविर का विधिवत् शुरुआत दीप प्रज्वलन और फीता काट कर किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि उप मेयर रागिनी कुमारी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अजित रॉय, सत्यप्रकाश, साधा पंचायत के पुर्व मुखिया बैद्यनाथ सिंह, दधिचि देहदान समिति छपरा इकाई के अध्यक्ष संजीव चौधरी, ओमप्रकाश वार्ड पार्षद प्रह्लाद राम, सुशील सिंह के द्वारा किया गया।
इस शिविर में आंख जांच कर चश्मा और दवा का वितरण किया गया साथ ही जिन लोगों का मोतीबिंद का जांच किया गया, उन्हें 26 तारीख को अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल मस्तीचक परसा में मुफ्त ऑपरेशन के लिए भेजा जाएगा।
इस अवसर पर उप मेयर रागिनी ने कहा कि समाज कल्याण मे आगे भी ऐसे कैंप का आयोजन शहर के अलग अलग जगहों पर आयोजित किया जाएगा, ताकि जरूरमंद इसका फायदा उठाए। इस आयोजन में शामिल दधीचि देहदान समिति छपरा इकाई के अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि जीते जी रक्तदान मृत्यु बाद नेत्रदान अंगदान मुहीम में शामिल हो, ताकि आप के द्वारा किए गए नेत्रदान से वैसे लोगों को ज़िंदगी में रोशनी मिलेगी, जिन्होंने अपने जीवन में उजाला नहीं देखा। एक लोग के नेत्रदान से चार अंधे लोगों को ज़िंदगी में नई रोशनी मिलेगी। संस्था के वरीय उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा ने लोगो से अपने नेत्र दान करने का संकल्प पत्र भरने का अनुरोध किया। मिडिया प्रभारी शशि शेखर ने कहा की अब छपरा मेडिकल कॉलेज खुल जाने से नेत्रदान अंगदान मुहीम को व्यापक रूप से जन संवाद कर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस शिविर के सफल आयोजन में अनिल बैठा, प्रह्लाद राम, राजेश सिंह, ममता मिश्रा, सामाजिक नेत्री खुशबू ठाकुर, यूरो किड्स की प्रिंसिपल शोभा सिंह, संजीव चौधरी ने अहम भूमिका निभाई।