कुख्यात एवं वांछित अपराधी प्रणव सिंह उर्फ़ नौटंकी सिंह को किया गया गिरफ्तार!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: सारण पुलिस एवं एस०ओ०जी०-7 टीम के संयुक्त अभियान में सारण जिला के 25 हज़ार का इनामी कुख्यात एवं वांछित अपराधी प्रणव सिंह उर्फ़ नौटंकी सिंह को किया गया गिरफ्तार! गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध पूर्व से हत्या का प्रयास व आर्म्स एक्ट के कई कांड दर्ज है।।
इस संबंध में बताया जाता है कि बुधवार को माँझी थाना पुलिस टीम एवं एसटीएफ टीम द्वारा सारण जिला का पच्चीस हज़ार का इनामी एवं कुख्यात वांछित अपराधी प्रखंड क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी चितरंजन सिंह के पुत्र प्रणव सिंह उर्फ़ नौटंकी सिंह को मुबारकपुर से छापामारी कर गिरफ़्तार किया गया है। । उक्त गिरफ्तार अपराधी को मांझी थाना कांड संख्या 43/23 धारा-147 /148 /149 /341 /323 /325/ 307/ 353 /332/ 333 भा0द0वि0 में न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध पूर्व से हत्या का प्रयास व आर्म्स एक्ट के कई कांड दर्ज है।
इस दौरान टीम में माँझी थाना के थानाध्यक्ष पुअनि अमित राम थानाध्यक्ष, पुअनि प्रवीण कुमार, सुजान सिंह, धीरेन्द्र कुमार, अरविन्द कुमार, चालक सि० लोकेश रंजन एवं थाना के अन्य कर्मी के साथ एसटीएफ टीम भी मौजूद रही।