अखंड अष्टयाम सह संकीर्तन हर्षोल्लास एवम भक्तिमय वातावरण के साथ संपन्न!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी के धनी छपरा ब्रम्ह बाबा मन्दिर परिसर में आयोजित चौबीस घंटे का अखंड अष्टयाम सह संकीर्तन हर्षोल्लास एवम भक्तिमय वातावरण के साथ संपन्न हो गया। मंगलवार से बुधवार तक चले अनुष्ठान में वरुण कुमार त्रिवेदी उर्फ लाल बाबा तथा अमरनाथ चौरसिया की टीम ने फिल्मी व पारंपरिक धुन पर अष्टयाम गाकर श्रोताओं के भरपूर मनोरंजन किया। अखंड अष्टयाम में सैकड़ों संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। 24 घंटे तक चलने वाले चले हरे राम,हरे कृष्ण की धुन से आसपास का माहौल भक्तिमय बन गया। इस अष्टयाम संकीर्तन में गायक वरुण कुमार त्रिवेदी उर्फ लाल बाबा की मंडली ने अपनी गायिकी एवम आकर्षक नृत्य का जबरदस्त धमाल मचाया। वहीं बुधवार को बलिया जनपद के सिकंदरपुर की सुप्रसिद्ध कीर्तन गायिका प्रीति राय ने भजन,निर्गुण,पूर्वी एवम सोहर आदि गाकर सैकड़ों दर्शकों को खूब झुमाया। अनुष्ठान के संयोजक एवम कौरुधौरु के पैक्स अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने कहा कि अखंड अष्टयाम संकीर्तन से समाज में समरसता का भाव पैदा होता हैं। साथ ही भागदौड़ के बीच इस तरह के भक्ति कार्यक्रम का आयोजन होने से लोगों में ईश्वर के प्रति आस्था बढ़ती है।