निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 120 मरीज हुए लाभान्वित!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: माँझी प्रखंड के लेजुआर पंचायत में बुधवार को मुखिया प्रतिनिधि के आवासीय परिसर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें समय हॉस्पिटल छपरा के चिकित्सक डॉ अमितोष आनंद सिंह द्वारा विभिन्न बीमारियों से पीड़ित दर्जनों रोगियों की जांच कर उन्हें आवश्यक सलाह दी गई।
शिविर के संचालक मुखिया माधुरी देवी एवं मुखिया प्रतिनिधि ध्रुपदेव गुप्ता ने बताया कि कैम्प के माध्यम से 120 मरीजों का विभिन्न बीमारियों से पीड़ित गरीब रोगियों की जाँच किया गया। इस दौरान चिकित्सक द्वारा शुगर, बीपी, ईसीजी सहित अन्य बीमारियों की जांच कर मरीजों को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। मौके पर टिम के मैनेजर धीरज सिंह, अजीत कुमार, ज्ञान वर्धन सिंह, स्वराज कुमार, कृष्ण कुमार, धीरज पाण्डेय सहित गीता देवी, ऊषा देवी, जानकी देवी, रंजीत सिंह, मुन्ना राम, सोनेलाल यादव, शिवपूजन राम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण आदि मौजूद थे।