बाइक पर बोरे में मिला अंग्रेजी शराब, पुलिस देख भागे तस्कर!
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: माँझी थाना क्षेत्र के डुमरी बांध से माँझी थाना की पुलिस द्वारा बाइक पर लदे उजले बोरे से अंग्रेजी शराब बरामद किया है। पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह गुप्त सूचना प्राप्त हुई की डुमरी बांध से कुछ व्यक्तियों द्वारा बाइक पर शराब बांध कर ले जाने वाले है, जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए माँझी थाना में पदस्थापित एसआई रामजी यादव के नेतृत्व में एक टीम गठित कर उक्त स्थल पर छापेमारी की गई तो देखा गया कि तीन व्यक्तियों द्वारा बाइक पर उजला रंग का बोरा बांधा जा रहा है। पुलिस को आता देख तीनो व्यक्ति बाइक छोड़ कर भागने लगे, जिसको पुलिस बल के सहयोग से पीछा किया गया, पर तस्कर भागने में सफल रहे। बाइक पर रखे बोरे की तलाशी ली गई तो उसमें से यूपी निर्मित लगभग 68 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया तथा बाइक को जब्त कर थाने लाया गया। शराब छोड़कर भागे तस्करों के सम्बंध में स्थानीय महाल चौकीदार से पूछताछ किया गया तो बताया कि भागने वालों में डुमरी गाँव निवासी कृष्णा यादव का पुत्र अर्जुन यादव बताया गया तथा अन्य दो की पहचान नही की जा सकी, जिसपर एक नामजद तथा दो अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।