माँझी रेलवे पुल के समीप बांध का निर्माण कार्य प्रारंभ!
सारण (बिहार): माँझी रेलवे पुल के समीप हो रहा है बांध का निर्माण। आज रेलवे के कर्मचारियों की मौजदूगी में इंजीनियर द्वारा लेबलिंग का कार्य नापी किया गया। एक कर्मचारी ने बताया कि यह बांध आठ मीटर चौड़ा होगा, जिसके दोनों तरफ बोल्डर पिचिंग होगा, जो पुल के सुरक्षा को लेकर ठोकर के रूप में बनेगा। कर्मचारियों ने बताया कि मांझी घाघरा नदी में बहुत जल्द एक और नदी को जोड़ा जायेगा, जिसके बाद नदी का जलस्तर बढ़ने की उम्मीद है। जिसको लेकर पुल की मजबूती को देखते हुए ठोकर बनाया जा रहा है।