नीलाम पत्र एवं राजस्व वादों के अनुश्रवण हेतु कंट्रोल रूम / कॉल सेंटर की स्थापना किया जाय: प्रमंडलीय आयुक्त
सारण (बिहार): राजस्व पर्षद, बिहार द्वारा आयोजित नीलाम पत्र वाद एवं राजस्व न्यायालयों के वादों की समीक्षात्मक बैठक के उपरांत गोपाल मीणा, प्रमंडलीय आयुक्त, सारण प्रमंडल, छपरा द्वारा प्रमंडल स्तर पर नीलाम पत्र वादों एवं राजस्व न्यायालय के वादों के अनुश्रवण हेतु कंट्रोल रूम/कॉल सेंटर की स्थापना का निर्देश दिया गया।
प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि नीलाम पत्र के वैसे मामले जिसमें विपक्षी लगातार अनुपस्थित रहते हैं, इसके साथ ही पुराने लंबित वादों में संबंधित समाहर्त्ता सभी वादों का एक समेकित आम सूचना दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित करायें। यदि उसके बाद भी सुनवाई में पक्षकार की उपस्थिति नहीं होती है तो विधिवत् आदेश पारित करते हुये मामले को निष्पादित किया जाय। साथ ही आयुक्त द्वारा वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि कार्यालय निरीक्षण के दौरान कम से कम पुराने पन्द्रह वादों का निरीक्षण अवश्य करें तथा निरीक्षण टिप्पणी में भी इसका उल्लेख करें। जिला समाहर्ता एवं पुलिस अधीक्षक अभियान चलाकर बॉडी वारंट/डिस्ट्रेस वारंट का तामिला करावें।