पटना चिड़ियाघर में नवनिर्मित सुविधा शेड एवं शिक्षण-गृह का हुआ लोकार्पण!
पटना (बिहार): संजय गांधी जैविक उद्यान (संजय गांधी बॉटनिकल गार्डन) के औषधि-वाटिका में पर्यटकों के लिए नवनिर्मित सुविधा शेड एवं शिक्षण-गृह का लोकार्पण रविवार को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार के द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर डॉ. संजीव चौरसिया, माननीय विधायक दीघा, श्री अरविंदर सिंह, श्री अभय कुमार सिंह, श्री ए के द्विवेदी, श्री एस चंद्रशेखर, जू निदेशक श्री हेमंत पाटिल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर माननीय मंत्री द्वारा उद्यान के अन्य विकास कार्यों के तहत स्वीकृत योजनाओं का भी शिलान्यास किया गया।
औषधि-वाटिका में बनाए गए पर्यटक सुविधा शेड और शिक्षण-गृह का मुख्य उद्देश्य पर्यटकों को औषधीय पौधों और बांस की विभिन्न प्रजातियों की जानकारी देना है। इनका निर्माण कुल 27 लाख रुपये की लागत से किया गया है। इस परियोजना में बांस की विविध प्रजातियों का उपयोग किया गया है, जिससे पर्यावरण-अनुकूल संरचना तैयार की गई है।
यह शेड और शिक्षण-गृह न केवल पर्यटकों को औषधीय पौधों की उपयोगिता के बारे में शिक्षित करेगा, बल्कि उन्हें जैव-विविधता से परिपूर्ण वातावरण का अनुभव भी कराएगा। शेड को इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि यह दर्शकों को धूप और बारिश से बचाते हुए एक आरामदायक वातावरण प्रदान करेगा।