पहली जनवरी को ही हो गई कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की जांच!
सारण (बिहार): जिलाधिकारी श्री अमन समीर के निदेशानुसार आज पहली जनवरी को ही जिला के सभी प्रखंडों में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की जाँच जिला/अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा कराई गई।
सभी संबंधित पदाधिकारियों ने संबद्ध विद्यालयों का निरीक्षण किया तथा छात्राओं की उपस्थिति, भोजन की व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
जाँच के क्रम में पाई गई खामियों से संबंधित रिपोर्ट उनके द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा। जाँच प्रतिवेदन के आधार पर आवश्यक सुधरात्मक कार्रवाई की जायेगी।