पीडीएस दुकानों की हुई जांच, कमियों को अविलंब दूर करने का निर्देश!
सारण (बिहार): जिला आपूर्त्ति पदाधिकारी कमर आलम द्वारा शुक्रवार को छपरा शहरी क्षेत्र के कई पीडीएस दुकानों की जाँच की गई। उन्होंने छपरा शहर अन्तर्गत जनवितरण प्रणाली विक्रेता बलिराम सिंह, जलेश्वर सिंह, सुरेंद्र चौधरी, शत्रुघ्न प्रसाद एवं हरेंद्र प्रसाद यादव के दुकानों की जाँच की।
निरीक्षण के क्रम में कई खामियां पाई गई। सूचना पट एवं भंडार पट का विधिवत नहीं होना, स्टॉक पंजी एवं निरीक्षण पंजी का संधारण नहीं होना आदि प्रमुख कमियां पाई गई। कहीं खाद्यान्न के रख रखाव की व्यवस्था में भी कमी पाई गई तो कहीं भंडार में विसंगति पाई गई।
विभागीय निदेशानुसार सभी पीडीएस डीलर द्वारा शेष बचे राशनकार्ड धारियों का इ-केवाईसी 10-12 बजे की अवधि में किया जाना है। इसे सुनिश्चित करने का निदेश सभी डीलरों को दिया गया। साथ ही निरीक्षण के क्रम में पाई गई कमियों को अविलंब दूर करने का स्पष्ट निदेश दिया गया।