स्व हरदेव यादव की याद में दो फरवरी को श्रद्धांजलि सभा का होगा आयोजन।
सारण (बिहार): स्थानीय नगर पंचायत के हरदेव यादव कन्या उच्च विद्यालय परिसर में शुक्रवार को आयोजित बैठक में स्वतंत्रता सेनानी तथा आजीवन मुखिया रहे स्व हरदेव यादव का निर्वाण दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में रविवार को श्रद्धांजलि सभा एवं विचार संगोष्ठी का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। समारोह के संयोजक ई सौरभ सन्नी ने बताया की माँझी क्षेत्र की विकास यात्रा में स्व हरदेव यादव का योगदान अविस्मरणीय है। समाज सुधारक के रूप में उन्होंने छुआछूत व सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध कार्य करने के साथ हीं कमजोर लोगों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए कार्य किया। राजनेता के रूप में उन्होंने सभी वर्गों के हित में कार्य किया। वे सामाजिक समरसता के प्रतीक थे।श्रद्धांजलि सभा एवं विचार संगोष्ठी कार्यक्रम में बड़ी संख्या समाजसेवी, एवम बुद्धिजीवियों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में पूर्व प्रधानाध्यापक रंजन शर्मा, प्रधानाध्यापक अमिरुद्दीन, राजू दास, वीरेंद्र यादव, नेहाल खान, अंजनी शर्मा, नागेंद्र ठाकुर, सुरेश यादव, लालबाबू चौधरी, श्रीराम पंडित, ललन चौधरी, ईस्माइल खान, रामचंद्र यादव, रंजीत यादव तथा अनिल यादव सहित कई अन्य लोग भी शामिल हुए।