डेढ़ दर्जन महिलाओं को झांसा देकर 10 लाख का ठगी कर युवक फरार!
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश कुमार सिंह: माँझी प्रखण्ड के नरपालिया में डेढ़ दर्जन महिलाओं को झांसा देकर विभिन्न बैको से लगभग दस लाख रुपये लोन लेकर क़िस्त जमा नहीं करने का मामला प्रकाश में आया है।
माँझी थाना में दिए गए आवेदन में नरपालिया गाँव निवासी माया प्रसाद की पत्नी किरण देवी द्वारा बताया गया है कि गाँव के दाहिन महतो के पुत्र अनिल महतो (मास्टर) जो गाँव ही बच्चो को ट्यूशन पढ़ाते हैं। जो महिलाओं के साथ एक मीटिंग कर बताया कि मुझे कुछ पैसा की जरूरत है आप लोग अपने नाम पर लोन लेकर हमें दे दीजिए हम क़िस्त में उसको भर देंगे। किसी तरह लगभग डेढ़ दर्जन महिलाओं के नाम से विभिन्न बैको से लोन लेकर पैसा का खाता से निकासी कर लिया तथा तीसरा क़िस्त भर कर किस्त भरना बन्द कर दिया। जब विभिन्न बैंक कर्मियों द्वारा चौथी क़िस्त की मांग की गई तो सभी महिलाएं श्री महतो के दरवाजे पर पूछने गयी तो बताया गया कि अनिल महतो घर पर नही है। उसकी पत्नी कुन्ती देवी पुत्र क्रमश एकलव्य कुमार व वलकरण सभी लाठी डंडे लेकर आये और गाली गलौज करने लगे तथा मारपीट पर उतारू हो गए। पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है प्राथमिक दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है।