सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक, दिए गए सख्त निर्देश!
सारण (बिहार): सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक। शांतिपूर्ण माहौल में सरस्वती पूजनोत्सव संपन्न कराने को लेकर सोमवार को सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें थाना क्षेत्र के अधिकारियों के अलावा पंचायत प्रतिनिधि व आम प्रबुद्ध लोग शामिल हुए।
उक्त कार्यक्रम में थाना अध्यक्ष ने कहा कि ने कहा कि पूर्व की तरह ही इस बार भी सरस्वती पूजा शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में क्षेत्र में मनाएं। इसके लिए सभी पूजा कमेटी को लाइसेंस लेना अनिवार्य है। पूजा स्थल पर डीजे पर प्रतिबंध है। उन्होंने पूजा कमेटियों से हुड़दंगियों पर नजर रखने एवं तुरंत सूचना देने की बात कही। वही थानाध्यक्ष ने बताया कि बिना लाइसेंस लिए पूजा की अनुमति नहीं दी जाएगी। पूजा आयोजक से आवेदन प्राप्त होने पर उनको नियमानुसार लाइसेंस प्रदान कराया जाएगा। पूजा स्थल पर डीजे का प्रयोग नहीं करना है। बिना किसी तामझाम का अगले दिन प्रतिमा विसर्जन करने की बात कही गई। साथ ही कहा कि प्रत्येक पूजा पंडालों पर प्रशासन के अधिकारी मुस्तैद रहेंगे।