महेंद्र नाथ धाम मंदिर में तेरस को लेकर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़!
सारण (बिहार): सिसवन प्रखंड के मेंहदार स्थिति महेंद्र नाथ धाम मंदिर में सोमवार को शिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। जहां 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पहुंचकर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। महेंद्र नाथ धाम मंदिर में सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालु जलाभिषेक करते नजर आए, जो शाम तक जारी रहा। तेरस पर जलाभिषेक करने के लिए उत्तर प्रदेश के बलिया, बिहार के बक्सर, गोपालगंज और छपरा और सीवान के सिसवन, रघुनाथपुर और दरौली घाट से जल भरकर कतार बद्ध तरीके से श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर हिंदू रीति-रिवाज व परंपरा के अनुरूप पूजा-अर्चना की। जलाभिषेक के लिए रातभर जमे रहे श्रद्धालु दरअसल, सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के मेहंदार स्थित बाबा महेंद्रनाथ धाम मंदिर में लोगों ने शिवरात्रि का पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया। यहां दूरदराज के श्रद्धालु रात से ही जमे हुए हैं थे। जहां सुबह होते ही भक्त कमलदह सरोवर में स्नान कर भगवान भास्कर को जलार्पण कर जलपात्र में जल पुष्प, धतूरा, अक्षत, कुमकुम आदि पूजन लेकर कतारबद्ध होकर महेंद्रनाथ मंदिर में दाखिल हो गए व भोलेनाथ को जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना कर मन्नते मांगी।