क्रिकेट टूर्नामेंट में मटियार ने ताजपुर को हरा कर कप पर किया कब्जा!
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: माँझी प्रखण्ड के ताजपुर स्थित हाई स्कूल के प्रांगण में मंगलवार को एक दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। उक्त मैच ताजपुर बनाम मटियार के बीच खेला गया, जिसमे टॉस जीतकर मटियार की टीम ने बैटिंग कर कुल 105 रन बनाए जबकि ताजपुर की टीम ने कुल 81 रन पर ही आलआउट हो गयी, जिसमे मटियार की टीम 24 रन से विजयी हुई। वहीं स्थानीय आयोजको द्वारा विजेता टीम को कप प्रदान किया गया। वहीं मैन ऑफ द मैच मोहम्मद सिराज को मिला।
मैच में माँझी प्रखंड के पूर्व उपप्रमुख रामाकिशुन सिंह, ताजपुर के पूर्व मुखिया विजय सिंह, उपप्रमुख मनोज सिंह, बीडीसी उमेश पटेल, कमलेश माली व मंजेश पाठक सहित बड़ी संख्या में लोग मैजूद थे।