मकर संक्रांति पर जीवंत हुआ दंगल प्रतियोगिता, पहलवानों ने पटखनी देकर जीता शील्ड!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: हर साल की भांति इस बार भी मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में मंगलवार को माँझी के रामघाट पर दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बिहार और यूपी के करीब दो दर्जन से अधिक पहलवानों ने हिस्सा लिया। दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन माँझी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं समाजसेवी ई सौरभ सन्नी उर्फ पंडित जी ने विधिवत मंत्रोच्चार के साथ अखाड़े पर हनुमंत ध्वज स्थापित कर तथा पहलवानों को तिलक लगाकर किया।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम अपनी पुरखों की परंपरा को भूले नहीं है वर्षों से आ रही परंपरा को जीवंत रखा गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से क्षेत्र के युवा पहलवानों को प्रेरणा मिलती है। इस दंगल प्रतियोगिता में बिहार के सारण जिला के माँझी से सूरज यादव, राजेश पहलवान तथा दाउदपुर से अनिल नट जबकि यूपी के लोहा टोला से प्रेम यादव, जान टोला के अंजनी पहलवान सहित अन्य पहलवानों ने दंगल प्रतियोगिता में अपने प्रतिद्वंदी पहलवानों को पटखनी देकर जीत हासिल करने में सफल रहे।
मौके पर रंजन शर्मा, बलिराम पहलवान, हीरा पहलवान, भरत पहलवान, भरत यादव, भोला यादव, संजय यादव, विनय यादव, विकास यादव, विक्की यादव सहित अन्य बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।