एकमा के निजी क्लिनिक में हुई मारपीट, एक घायल!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: एक निजी क्लिनिक में आपसी विवाद को लेकर मारपीट की घटना सामने आई है। यह घटना सोमवार के दोपहर एकमा थाना क्षेत्र के भोरहोपुर की बताई जा रही है, जहां अराध्या हेल्थ केयर के डॉ अनूप कुमार तिवारी ने अपने निजी क्लिनिक में एक युवक के द्वारा गाली गलौज कर मारपीट करने तथा जान से मारने का आरोप लगाते हुए एकमा थाने में शिकायत की है।
घटना के बारे में डॉ ए के तिवारी ने अपने आवेदन में लिखा है कि सीवान जिले के एमआर आदित्य कुमार अचानक सोमवार के दोपहर क्लिनिक में घुस कर गाली गलौज के साथ मारपीट करने लगा। वहीं जान से मारने के नियत से गला भी पकड़ लिया। स्थिति को देखते हुए उन्होंने अपने स्टाफ को बुलाया तथा उसके सहयोग से किसी तरह जान बचाया। इस धक्का मुक्की में उक्त युवक दीवार से जा टकराया। वहीं उसे बैठा कर पुलिस को बुलाया। पुलिस उसे लेकर थाने चली गई। वहीं उन्होंने एक कॉल रिकॉर्डिंग का भी जिक्र किया जिसमें उन्हें मारने का धमकी दिया गया है।
वही थाने पर ही एम आर आदित्य ने कहा कि झगड़ा का कारण इनका बकाया राशि है, जो उक्त डॉक्टर के द्वारा नहीं दिया गया है। बकाया मांगने पर वे तू तू मैं मै करने लगे तथा स्टाफ के द्वारा मारपीट कर पूरी तरह से घायल कर दिया गया। वहीं पुलिस प्रशासन मेरा इलाज एकमा के प्राइवेट क्लिनिक में कराया।
हालांकि डॉक्टर ए के तिवारी ने बकाया राशि से इनकार किया है। वहीं एकमा थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों से एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसकी जांच पड़ताल की जा रही। दोषियों के विरुद्ध जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।