मकर संक्रांति: ठंड एवं घने कोहरे के बावजूद श्रद्धालुओं ने लगाई सरयू नदी में डुबकी, मेले में रही भीड़!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: मकर संक्रांति पर कड़ाके की ठंड एवं घने कोहरे के बावजूद भी माँझी के राम घाट पर हजारो की संख्या में श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में डुबकी लगाई तथा दान पुण्य किया। माँझी के प्रसिद्ध रामघाट सहित ताजपुर, ड्यूमांईगढ़, डुमरी, बाबा मधेश्वरनाथ आदि घाटों पर मंगलवार को अहले सुबह से ही श्रद्धालु नदी में डुबकी लगाने उमड़ पड़े। हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में डुबकी लगाने के बाद भगवान सूर्य जल अर्पित किया और सरयू नदी की पूजा-अर्चना की। इसके बाद श्रद्धालुओं ने नदी घाट पर मौजूद ब्राह्मणों और गरीबों को तिल, चावल, तिलवा, गुड, उड़द की दाल आदि का दान किया। फिर प्रेम से दही-चूड़ा का स्वाद चखा। स्नान करने के लिए विभिन्न इलाके से लोग सुबह से लेकर दोपहर बाद तक पहुंचते रहे।
इस दौरान स्थानीय प्रशाशन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। वही नदी में स्नान करने के दौरान कोई गोताखोर चहलकदमी कर रहे थे। जबकि प्रशासन द्वारा मोटरवोट के परिचालन पर रोक लगा दिया गया था। वही सुरक्षा को लेकर नदी घाट के किनारे बेरिकेटिंग नहीं कराया गया था। रामघाट के अलावे अन्य घाटों पर भी स्नानधारियों की भीड़ देखी गई। श्रद्धालुओं के आस्था की डुबकी लगाने के बाद विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना कर पुरोहितों को दान पुण्य किया। इस दौरान माँझी घाट, ड्यूमांईगढ़ घाट, ताजपुर बाजार पर मेला लगा हुआ था। जहां श्रृंगार प्रसाधन और छोटे बड़े झूले के अलावे कई अन्य समानों की दुकानों लगी थी।