चार ग्रामीण सड़को का विधायक ने किया शिलान्यास!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): तरैया विधायक सह बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के उप मुख्यसचेतक जनक सिंह ने शुक्रवार को करोड़ों की लागत से बननेवाले चार ग्रामीण सड़को का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शिलान्यास किया। विधायक श्री सिंह ने दो करोड़ पन्द्रह लाख की लागत से सतजोड़ा बाजार से पृथ्वीपुर शिवमंदिर तक 2.1 किलोमीटर, एक करोड़ तिरानवे लाख की लागत से पीएमजीएसवाई धनौती से धनौती मिडिल स्कूल तक 1.250 किलोमीटर एवं एक करोड़ अस्सी लाख की लागत से पोखरेड़ा से बकवा धनौती मार्ग में 1.8 किलोमीटर एवं बेलौर गांव स्थित एक सड़क का शिलान्यास किया। इस मौके पर धनौती छठ घाट पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री सिंह ने कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार प्रगति के पथ पर दौड़ रहा है। उन्होंने कहा कि तरैया विधानसभा अंतर्गत पानापुर प्रखंड में 44 योजनाएं स्वीकृत हो चुका है। आनेवाले दिनों में पानापुर का चहुमुंखी विकास होगा। इस मौके पर पानापुर दक्षिणी के मंडल अध्यक्ष अखिलेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष रामाशंकर शांडिल्य, मनोज कुमार गिरी, सुरेंद्र सिंह, रवींद्र सिंह, रामाधार सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।