एकमा-डुमाईगढ व एकमा-मशरक सड़क के चौड़ीकरण कार्य का मुख्यमंत्री ने किया अवलोकन!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बुधवार को एकमा नगर पंचायत के पारसा रोड के समीप एकमा चौक पर प्रगति यात्रा के दौरान पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जदयू नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा फूल माला के साथ भव्य स्वागत किया गया। वहीं नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए।
इस संबंध में पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह ने बताया कि सैकड़ों समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया। वहीं उन्होंने एकमा और माँझी विधानसभा को ढेरों सौगात दिया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने एकमा-डुमाईगढ सड़क व एकमा मशरक तक की पक्की सड़क का चौड़ीकरण कार्य का गहन अवलोकन किया। एकमा में एक भव्य अस्पताल का उन्होंने मांग मुख्यमंत्री से किया। वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों से सभी लोग खुश है।
साथ ही जदयू नेता जितेन्द्र सिंह ने कहा कि क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी है। मुख्यमंत्री ने बहुत बड़ा सौगात दिया है। उक्त मौके पर महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सत्येंद्र सिंह, रौशन सिंह, सुदामा तिवारी, पूर्व मंत्री गौतम सिंह आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।