घर-घर जाकर खिलाई जाएगी दवा, हाथीपाँव से बचाव के लिए चलेगा सर्वजन दवा सेवन अभियान!
• अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित
• सीएचओ और वीबीडीएस- पारा मेडिकल कर्मियों को दिया गया ट्रेनिंग
• 10 फ़रवरी से 14 प्रखंडो में चलेगा अभियान
सारण (बिहार): गोपालगंज जिले में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर सर्वजन दवा सेवन अभियान चलेगा। 10 फरवरी से आशा कार्यकर्ता घर जाकर फाइलेरिया से बचाव के लिए दवा खिलाएंगी। इसको लेकर गोपालगंज सदर अस्पताल में जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे में गोपालगंज सदर, कुचायकोट, बरौली, मांझा, थावे, बैकुंठपुर, सिधवलिया प्रखंड से सभी सीएचओ और वीबीडीएस और पारामेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षण दिया गया। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सुषमा शरण की अध्यक्षता में डीवीबीडीसी अमित कुमार, वीडीसीओ प्रशांत कुमार और वीडीसीओ राजेश कुमार ने ट्रेनिंग दिया। यहाँ से ट्रेनिंग लेने के बाद ये प्रखंड स्तर आशा कार्यकर्ताओ को ट्रेनिंग देंगे। डीवीबीडीसीओ डॉ सुषमा शरण ने बताया कि 10 फ़रवरी से जिले के सभी 14 प्रखंडो में फाइलेरिया से बचाव के लिए सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम चलाया जायेगा। केंद्र एवं राज्य सरकार ने वर्ष 2027 तक फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिसके तहत प्रखंड स्तरीय नीति के अंतर्गत सभी प्रखंडों में आशा कार्यकर्ताओं का उन्मुखीकरण, उनके साथ नियमित बैठक एवं प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्यकर्मियों का आशाकर्मियों में सामंजस्य होना आवश्यक है।
2 वर्ष से कम उम्र के बच्चें और गर्भवती महिलाओ को नहीं दिया जायेगा दवा:
डॉ सुषमा शरण ने बताया कि दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, गंभीर रोग से ग्रसित मरीजों को छोड़ कर शेष सभी लोग यह दवा खिलाया जायेगा। दवा सेवन से किसी भी प्रकार के कुप्रभाव की संभावना नहीं है। फिर भी किसी कारणवश यदि कोई समस्या हो तो नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर अनिवार्य रूप से चिकित्सीय परामर्श लेना चाहिए। विगत महीने एनबीएस यानी रात्रि में रक्त संग्रह का आयोजन कर माइक्रो फाइलेरिया रेट का पता लगाया गया था। जिसके आधार पर एमडीए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
अपने सामने खिलाना है दवा :
वीडीसीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि एमडीए अभियान में आशा कार्यकर्त्ता द्वारा गृह भ्रमण कर अपने सामने लोगों को दवा खिलायेंगी। प्रत्येक टीम के द्वारा प्रतिदिन में चालीस से अधिक घरों में जाकर लक्षित समूह को अपने सामने दवा का सेवन कराना सुनिश्चित करेंगी। यहां तक कि इस अभियान के तहत किसी भी दिन छूटे हुए लोगों के बीच दुबारा जाकर आशा कार्यकर्त्ता दवा का सेवन कराना सुनिश्चित करेंगी। इस अभियान की शत- प्रतिशत सफलता के लिए उचित माध्यमों से सामुदायिक स्तर पर फाइलेरिया एवं सर्वजन दवा सेवन के बारे में जागरूकता भी फैलायी जाएगी। इस मौके पर जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सुषमा शरण, डीवीबीडीसी अमित कुमार, वीडीसीओ प्रशांत कुमार, वीडीसीओ राजेश कुमार, पिरामल स्वास्थ्य से आशुतोष कुमार, अभिजीत कुमार व अन्य मौजूद थे।
महत्वपूर्ण बातें:
•आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर परिवार के सभी सदस्यों को दवा देंगी।
•दवा का सेवन आशा कार्यकर्ता की उपस्थिति में ही कराया जाएगा।
•अगर कोई व्यक्ति दवा लेने से छूट जाए, तो आशा कार्यकर्ता दुबारा जाकर उसे दवा देंगी।
इन्हें नहीं देनी है दवा:
•2 वर्ष से कम उम्र के बच्चे
•गर्भवती महिलाएं
•गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को दवा नहीं दी जाएगी।